Chat GPT :- आज की बढ़ती इस इंटरनेट की दौर में टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ चुकी है और लोगों की सुविधाओं के अनुसार और भी नई – नई टेक्नोलॉजी का निर्माण किया जा रहा है | इसी बीच हमें एक टेक्नोलॉजी काफी सुनने में आ रही है जिसका नाम है चैट जीपीटी इसके बारे में आप लोगों ने अवश्य ही सुना होगा किंतु इसकी पूरी जानकारी बहुत से लोगों को नहीं है कि आखिर यह क्या है और कैसे काम करता है |
आज मैं आपको इस आर्टिकल में यह बताऊंगी कि चैट जीपीटी क्या है, कैसे काम करता है और इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी तो सरल शब्दों में यह कह सकते हैं की चैट जीपीटी एक प्रकार का सर्च इंजन है जहां हमारे सभी सवालों के जवाब के मौजूद होते हैं | अतः Chat GPT के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें यहां पर आपको बहुत सारी जानकारियां प्राप्त होंगी, आइये चैट जीपीटी के बारे में जाने से पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में समझते हैं |
यह भी पढ़ें – What Is D2M Technology In Hindi 2024
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है What Is Artificial Intelligence (AI)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमता कहते हैं, यह एक कंप्यूटर विज्ञान की ऐसी शाखा है जो मशीनों की उन कार्यों को करने की क्षमता को संदर्भित करता जिन्हें पूरा करने के लिए आमतौर पर मानव बुद्धि की आवश्यकता होती है | सरल शब्दों में कहें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक मशीनी दिमाग है जिसके अंदर इंसानी दिमाग की तरह ही सोचने और समझने की क्षमता होती है इसमें भाषा को पहचानने, निर्णय लेने और डाटा से सीखने जैसे कार्य शामिल हैं |
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को एल्गोरिदम और कंप्यूटर प्रोग्राम के विकास के माध्यम से प्राप्त किया जाता है जो मानव की बुद्धि का अनुकरण करते हैं, अतः इसे संक्षिप्त रूप में AI कहा जाता है | इस लेख में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में छोटी से जानकारी इसलिए बताई गई है क्योंकि चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ही आधारित है |
चैट जीपीटी क्या है What Is Chat GPT
Chat GPT एक अंग्रेजी शब्द है जिसका पूरा नाम Chat Generative Pre-Trained Transformer है और यह आर्टिफीसियल इंटेलिजेन्स पर आधारित है जिसे OpenAI द्वारा विकसित किया गया है | यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जहां पर आप अपने सभी सवालों के जवाब जान सकते हैं |
अतः इसे चैट बोट भी कहा जाता है, चैट का मतलब है किसी से चैट करना और बोट का मतलब है रोबोट यानी कि यह एक ऐसा रोबोट है जिसमें आपके सभी सवालों के जवाब निहित होते हैं और आपके द्वारा पूछे गए किसी भी प्रश्नों का उत्तर देने में सक्षम होता है, तो यह थी चैट जीपीटी की परिभाषा आइए अब जानते हैं कि यह कैसे काम करता है |
चैट जीपीटी कैसे काम करता है How Chat GPT Works
Chat GPT एक सर्च इंजन की तरह ही काम करता है इसलिए हम इसे सर्च इंजन भी कह सकते हैं, इसमें आप इंसानों की तरह ही बात कर सकते हैं किसी भी सवाल के पूछे जाने पर यह आप को टेक्स्ट फॉर्मेट में उसका जवाब दे देता है | चैट जीपीटी पर अकाउंट क्रिएट करने के पश्चात आप आसानी से किसी भी प्रश्न के उत्तर जान सकते हैं |
उदाहरण के लिए अगर आपको अपने ऑफिस के कार्यों के लिए एक पीपीटी तैयार करनी है तो आप इसके लिए चैट जीपीटी से पूछ सकते हैं तो चैट जीपीटी आपको एक पूरी पीपीटी बनाकर तैयार कर देगा जिसके पश्चात् आप आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त भी चैट जीपीटी बहुत सारे सवालों के जवाब देता है |
अतः इसमें डेटा स्थापित और इसे प्रशिक्षित किया जाता है जो उपयोगकर्ताओं की किसी भी सवाल के पूछे जाने पर इसे अपने तरीके से सरल भाषा में प्रदान करता है | अतः चैट जीपीटी गूगल से इसलिए अलग है क्योंकि गूगल की सर्च बार में किसी भी सवाल के पूछे जाने पर वह बहुत सारी वेबसाइट की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाता है जिसके पश्चात आप अपने अनुसार किसी भी वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | किंतु चैट जीपीटी में सर्च बार में किसी भी सवाल ले पूछे जाने पर वह आपको पूरी जानकारी स्क्रीन पर टेक्स्ट फॉर्मेट में तैयार करके दे देता है यह वेबसाइट की लिस्ट नहीं दिखाता है |
चैट जीपीटी की शुरुआत कब हुई When Did Chat GPT Start
Chat GPT की शुरुआत 30 नवंबर 2022 में हुई थी और इसे सैम अल्टमैन नाम के व्यक्ति ने बनाया था उन्होंने चैट जीपीटी की शुरुआत 2015 में एलन मस्क के साथ की थी किंतु यह एक non-profit कंपनी थी और उसके पश्चात इस पर एलन मस्क ने काम करना छोड़ दिया |
फिर उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने इस पर बहुत बड़ी मात्रा में निवेश किया जिसके पश्चात इसकी शुरुआत की गई और लगभग पांच दिनों में ही चैट जीपीटी को लगभग 2 मिलियन से भी ज्यादा उपयोगकर्ताओं ने उपयोग किया, वहीं फेसबुक, ट्विटर आदि और भी सोशल मीडिया को इतने यूजर्स प्राप्त करने में काफी समय लग गया था |
चैट जीपीटी की विशेषताएं Features Of Chat GPT
Chat GPT की विभिन्न विशेषताएं हैं:-
- Chat GPT मल्टीपल भाषाओं का समर्थन करता है यानी कि आप इसमें पंजाबी, मराठी, गुजराती, हिंदी, अंग्रेजी इत्यादि अन्य किसी भी भाषा में सवाल पूछ सकते हैं |
- Chat GPT का प्रयोग करना काफी आसान है कोई भी उपयोगकर्ता आसानी से इसका उपयोग कर सकता है |
- यह उपयोगकर्ताओं के लिए बिल्कुल मुफ्त है यानी की आप निःशुल्क चैट जीपीटी पर चैट कर सकते हैं |
- यह 24/7 दिन सेवा प्रदान करता है |
- Chat GPT सरल भाषाओं में जवाब प्रदान करता है जिससे समझना काफी आसान हो जाता है |
- Chat GPT आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब देता है जैसे बच्चों की होमवर्क करना, आर्टिकल लिखना, ऑफिस के लिए पीपीटी बनाना इत्यादि |
- Chat GPT की एक और खासियत यह है की यह नए व्यापार के लिए सलाह भी देता है और आप जो व्यापार करना चाहते हैं उसके लिए आपको नाम भी suggest करता है |
चैट जीपीटी के नुकसान Disadvantages Of Chat GPT
Chat GPT के फायदों के साथ-साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जो इस प्रकार है:-
- Chat GPT को हाल ही में लॉन्च किया गया है इसीलिए इसमें सीमित डेटा ही मौजूद है |
- Chat GPT में भावनात्मक बुद्धिमत्ता नहीं है मतलब इसका अर्थ यह है कि यह उपयोगकर्ताओं द्वारा व्यक्त भावनाओं को उचित रूप से पहचान ने या प्रतिक्रिया देने में सक्षम नहीं हो सकता |
- Chat GPT का अभी परीक्षण किया जा रहा है इसलिए इसका उपयोग करना मुफ्त है, किंतु परीक्षण अवधि खत्म होने के पश्चात इसका उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ताओं को पैसे देने की आवश्यकता हो सकती है |
- Chat GPT में 2022 के पहले का डेटा मौजूद नहीं है |
- Chat GPT पर उपयोगकर्ताओं द्वारा पूछे गए कुछ – कुछ सवालों के जवाब गलत भी सकते हैं |
चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करें How To Use Chat GPT
Chat GPT का उपयोग करना बहुत ही आसान है नीचे बताए गए सभी का चरणों का अनुसरण करें:-
Step 1 – सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउजर को ओपन करें |
Step 2 – उसके बाद openAI.com की साइट पर जाएं
Step 3 – फिर उसके पश्चात होम पेज पर आने के बाद थोड़ा सा scroll करें, वहां पर आपको Try ChatGPT पर क्लिक करना है |
Step 4 – उसके बाद Login एवं Sign up का ऑप्शन आएगा तो हम एक नया अकाउंट क्रिएट कर रहे हैं इसीलिए Sign up पर क्लिक कर दें |
Step 5 – उसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी इंटर करना है, इसके अतिरिक्त आप और दो तरीकों से भी Sign up कर सकते हैं एक Continue with Google और दूसरा Continue with Microsoft Account.
Step 6 – ईमेल आईडी एंटर करने के बाद Continue पर क्लिक करें |
Step 7 – उसके बाद आपको Password क्रिएट करना है किन्तु ऐसा पासवर्ड रखें जिससे आपको याद हो क्योंकि कभी – कभी चैट जीपीटी का उपयोग करने के लिए वेरीफाई करने की आवश्यकता होती है तो Log in करने के लिए आपको यही पासवर्ड डालना है, तो पासवर्ड एंटर करने के बाद Continue पर क्लिक कर दें |
Step 8 – उसके पश्चात आपको अपना ईमेल वेरीफाई करना होगा इसलिए आप अपने ईमेल पर जाकर वहां वेरीफाई का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दें |
Step 9 – उसके बाद आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर एंटर करना है फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा जिसे डालने के पश्चात आप Continue पर क्लिक कर दें |
ऊपर बताए गए नियमों को चरण दर चरण अनुसरण करने के पश्चात आपका चैट जीपीटी में अकाउंट क्रिएट हो जाएगा उसके बाद आप अपने अनुसार किसी भी प्रश्नों को पूछ कर उसका जवाब प्राप्त कर सकते हैं |
चैट जीपीटी का भविष्य Future Of Chat GPT
Chat GPT को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया इसलिए इसका विकास जारी है आने वाले समय में चैट जीपीटी को और भी अधिक विकसित किया जा सकता है जिससे यह उपयोगकर्ताओं के सभी जवाब देने में सक्षम हो | वहीं दूसरी ओर पूरी रिसर्च के पश्चात् यह जानकारी प्राप्त हुई है कि भविष्य में चैट जीपीटी 4 लॉन्च होने वाला है जो बहुत ही अधिक एडवांस है |
यह आपके सभी सवालों के जवाब देने में सक्षम होगा इसके अतिरिक्त यह किसी भी खाने की फोटो को देखकर उससे कोई रेसिपी भी तैयार करके आपको दे देगा और यह आपके सभी सवालों के सही – सही जवाब भी दे सकता है तो अब आगे यह देखना है कि चैट जीपीटी 4 कब उपयोगकर्ताओं के बीच आएगा और इसका उपयोग हम कर सकेंगे |
निष्कर्ष Conclusion
अंत में, इस पूरे लेख में आपने सीखा की चैट जीपीटी क्या है, यह कैसे काम करता है, इसके क्या फायदे एवं नुकसान हैं और भविष्य में चैट जीपीटी कितना क्रांति ला सकता है | अतः चैट जीपीटी जहां उपयोगकर्ताओं के काम को आसान बना देता है वहीं इसके अत्यधिक उपयोग से मानव की बौद्धिक क्षमता का विकास भी कम हो सकता है ऐसा इसलिए क्योंकि उपयोगकर्ता अपने किसी भी सवालों के जवाब को जानने के लिए चैट जीपीटी से ही जानना पसंद करेंगे और वह अपनी क्रिएटिविटी को खत्म कर देंगे |
इसलिए Chat GPT का सीमित मात्रा में ही उपयोग करना चाहिए, मैं आशा करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे |
अगर इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं, इसके अतिरिक्त मैं आगे आने वाले लेख में Chat GPT 4 के बारे में पूरे विस्तार पूर्वक जानकारी दूंगी | अतः आपको यह लेख पसंद आई हो तो अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी चैट जीपीटी के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके और इस पुरे लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद |
इसी प्रकार से टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट को अवश्य विजिट करें, और मेरी यह पूरी कोशिश रहेगी कि मैं आप तक तकनीकी संसार से जुड़ी एवं वर्तमान में हो रही तकनीक के बारे में सभी जानकारियां आप तक साझा (Share) कर सकूँ |
चैट जीपीटी पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Chat GPT
Q1. चैट जीपीटी 4 कब लॉन्च किया जाएगा?
Ans – चैट जीपीटी 4 को 14 मार्च 2023 में लॉन्च किया जाएगा |
Q2. क्या चैट जीपीटी गूगल को मात्त दे सकता है?
Ans – नहीं, चैट जीपीटी गूगल को मात्त नहीं दे सकता है अभी तक गूगल ही सबसे बड़ा सर्च इंजन है यहां पर बहुत सारी जानकारियां का डेटा मौजूद है, वहीं चैट जीपीटी में सीमित मात्रा में ही जानकारी शामिल है और गूगल में अन्य बहुत सारे उपयोगकर्ताओं के खुद की सोची हुई जानकारी साझा की हुई है, वहीं चैट जेपीटी में जो प्रशिक्षित किया गया उससे ही वह हमें जानकारियां प्रदान करता है |
Q3. चैट जीपीटी की सीमाएं क्या हैं?
Ans – वैसे तो चैट जीपीटी मानव जैसी टेक्स्ट प्रतिक्रियाएं उत्पन्न करने में सक्षम है किंतु यह एक मशीन लर्निंग मॉडल है इसलिए यह जटिल या अति सूक्ष्म प्रश्नों को समझने या उनका जवाब देने में सक्षम नहीं हो सकता है और यह मानवीय भावनाओं को भी व्यक्त नहीं कर सकता |
Q4. चैट जीपीटी का उद्देश्य क्या है?
Ans – चैट जीपीटी का मुख्य उद्देश्य है मनुष्यों और मशीनों के बीच अधिक प्राकृतिक और सहजता से बातचीत को सक्षम करना |
2 thoughts on “चैट जीपीटी क्या है What Is Chat GPT In Hindi 2024”