एयर फाइबर क्या है What Is Air Fiber In Hindi 2024

Air Fiber :- हम सभी इंटरनेट की दौर में इतना आगे बढ़ चुके हैं की सारे काम हमारे ऑनलाइन ही होते हैं चाहे पढ़ाई करनी हो, ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो या बिजनेस करना हो ऐसे में हमें एक फास्ट इंटरनेट की जरुरत पड़ती है | जिससे हम अपने सभी काम समय पर पूरा कर सकें और हमारी सुविधाओं के अनुसार कंपनियां भी नए – नए टेक्नोलॉजी का निर्माण करती रहती हैं |

आपलोगों ने WiFi, Fiber इत्यादि के बारे में अवश्य ही सुने होंगे किन्तु अब एक तकनीक बहुत ही प्रचलित है जिसका नाम है “एयर फाइबर” जो आपको बिना कोई केबल के आप तक फास्ट इंटरनेट प्रोवाइड करती हैं तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में “एयर फाइबर” से सम्बन्धित पूरी जानकारी दूंगी इसके अतिरिक्त कौन – कौन सी कम्पनियों ने एयर फाइबर लॉन्च किया, वह कैसे काम करती हैं सभी के बारे में बताउंगी तो इस जानकारी को जानने के लिए इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |

Also Read – D2M टेक्नोलॉजी क्या है

एयर फाइबर क्या है What Is Air Fiber

एयर फाइबर एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से बिना किसी केबल यानी तार के इंटरनेट प्रोवाइड करती है, एयर फाइबर को हिंदी में वायु तार या फिर वायु धारा कहा जाता है, आप जब कोई वाई – फाई या फिर एक साधारण फाइबर लगवाते हैं तो आपको जहां से कनेक्शन लेना है वहां से आपको अपने घर तक एक केबल तार लगवानी पड़ेगी |

जिससे आप इंटरनेट स्पीड का लाभ उठा सकते हैं और इसकी रेंज भी कम हो जाती है किन्तु एक एयर फाइबर में आपको किसी भी प्रकार का कोई तार नहीं लगवाना पड़ता है यह रेडिओ सिग्नल के माध्यम से आप तक इंटरनेट प्राप्त होता है जिसकी स्पीड और रेंज भी अधिक होती है एक वाई – फाई या फिर फाइबर की तुलना में |

हाल ही में दो कंपनियों ने एयर फाइबर को लॉन्च किया है एक Jio ने और दूसरा Airtel ने, तो इन दोनों के बारे में विस्तारपूर्वक समझते हैं |

जियो एयर फाइबर क्या है What Is Jio Air Fiber

जियो एयर फाइबर को मुकेश अम्बानी के द्वारा 19 सितम्बर 2023 को लॉन्च किया गया था यह एक ऐसी सुविधा है जो बिना किसी केबल के आपको हाई स्पीड इंटरनेट प्रदान करेगी जिससे आप बिना किसी तार के झंझट के इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकते हैं |

जब इसे लॉन्च किया गया था तो इसकी उपस्थिति केवल 8 शहरों में ही थी किन्तु अब इसे लगभग 115 शहरों में लॉन्च किया गया है और अभी इस टेक्नोलॉजी को और भी विकसित किया जा रहा है आने वाले समय में इसकी उपस्थिति पुरे भारत में देखने को मिलेंगी और हर एक उपयोगकर्ता इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे |

जियो एयर फाइबर कैसे काम करता है How Does Jio Air Fiber Work

जियो एयर फाइबर बिना किसी तार कनेक्शन के 5G तकनीक के आधार पर रेडिओ फ्रेक्वेंसी के साथ काम करता है यह एक डिवाइस होती है जिसे छत या फिर बालकनी में लगाया जाता है जहां पर 5G का सिग्नल आता है और यह डिवाइस उस सिग्नल के रेडिओ तरंगों को कैप्चर करती है, तो इस प्रकार से जियो एयर फाइबर काम करता है |

जियो एयर फाइबर के फायदे Benefits Of Jio Air Fiber

जियो एयर फाइबर के कई सारे फायदे हैं जो इस प्रकार है :-

  • जियो एयर फाइबर से इंटरनेट की स्पीड काफी अधिक बढ़ जाती है जिससे डाउनलोडिंग और अपलोडिंग में अधिक समय नहीं लगता |
  • चूँकि यह एक एयर फाइबर है इसलिए इसमें तारों के झंझट से निजात मिलती है |
  • जियो एयर फाइबर अपने प्लान्स में कई सारी सर्विसेज देती हैं जैसे – कई TV चैनल्स, प्रसिद्द OTT ऍप्स इत्यादि |
  • यह एक पोर्टेबल डिवाइस है जिसका मतलब है आप आसानी से इसे कहीं भी ले जा सकते हैं |
  • इसे स्थापित करना आसान है |

जियो एयर फाइबर के नुकसान Disadvantages Of Jio Air Fiber

जियो एयर फाइबर के फायदे के साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जिसे जानना जरुरी है तो इसके नुकसान में शामिल है :-

  • इसे स्थापित करने में आसान तो है किन्तु इसे लगवाने में काफी समय लगता है |
  • अभी इस टेक्नोलॉजी का उपयोग बड़े क्षेत्रों में नहीं किया जा रहा है बल्कि सीमित शहरों में ही इसका उपयोग कर सकते हैं |
  • अगर आपके शहर में 5G टेक्नोलॉजी मौजूद नहीं है तो इसका उपयोग नहीं कर सकते क्योंकि यह 5G तकनीक के आधार पर ही काम करता है |

एक्सस्ट्रीम एयर फाइबर क्या है What Is Xstream Air Fiber

एक्सस्ट्रीम एयर फाइबर एयरटेल के द्वारा लॉन्च की गयी एक एयर फाइबर सेवा है जो Fixed Wireless Access (FWA) समाधान है और 5G रेडिओ तरंगों का उपयोग करता है | इसे अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था | यह भी जियो एयर फाइबर की तरह ही बिना किसी तार के इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकते हैं |

एक्सस्ट्रीम एयर फाइबर कैसे काम करता है How Does Xstream Air Fiber Work

एक्सस्ट्रीम एयर फाइबर एयरटेल के 5G Plus नेटवर्क द्वारा संचालित है यह 5G रेडिओ तरंगों का उपयोग करके काम करता है इसे घर के बाहर या फिर बालकनी में लगाया जाता है इसमें एक AirFiber CPE (Customer Premises Equipment) नामक डिवाइस घर के बाहर लगाया जाता है और जो CPE है वह घर के अंदर WiFi सिग्नल प्रसारित करता है, इस तरह से एक्सस्ट्रीम एयर फाइबर काम करता है |

एक्सस्ट्रीम एयर फाइबर के फायदे Benefits Of Xstream Air Fiber

एक्सस्ट्रीम एयर फाइबर कई फायदे हैं जैसे :-

  • यह तेज इनटरनेट गति प्रदान करता है |
  • इसे स्थापित करना आसान है क्योंकि इसमें कोई तारों की झंझट नहीं होती है |
  • इसमें आप 64 डिवाइस तक कनेक्ट कर सकते हैं |
  • इसमें WiFi 6 की टेक्नोलॉजी मिलती है जिससे इसकी स्पीड बढ़ जाती है |

एक्सस्ट्रीम एयर फाइबर के नुकसान Disadvantages Of Xstream Air Fiber

एक्सस्ट्रीम एयर फाइबर के फायदों के साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जो इस प्रकार है :-

  • इसे अभी केवल कुछ ही शहरों में लॉन्च किया गया है |
  • इसके प्लान्स में एक निश्चित डेटा कैप (1 TB के आसपास) होता है अगर आप इस डेटा कैप को पार कर देते हैं तो इंटरनेट की स्पीड धीमी हो जाएगी और आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा |

Leave a Comment