ChatGPT के नए फीचर Ghibli AI ने मचाया पूरे इंटरनेट पर तहलका! जानें क्या है यह खास AI?

Introduction: इस समय AI पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है, Grok AI का विवाद खत्म होने से पहले ही “Ghibli AI” नामक एक फीचर पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है | अब तक आप सभी ने इस AI के बारे में पढ़ा होगा, लेकिन यह क्या है, यह इंटरनेट पर इतनी तेजी से क्यों वायरल हो रहा है, इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में सभी जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए, इस नए AI फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं!

📌 हाइलाइट्स:

Ghibli AI – OpenAI का नया फीचर, जो Ghibli Studio Anime स्टाइल में इमेज बनाता है.

Ghibli Studio – जापान का एक Animation स्टाइल स्टूडियो है जिसे 1985 में शुरू किया गया.

तेजी से वायरल – X (Twitter) और Instagram पर बहुत ही तेजी से यह वायरल हो रहा और लाखों लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें – चैट जीपीटी क्या है

Ghibli AI क्या है?

Ghibli AI एक इमेज जेनरेशन फीचर है, जिसे अभी OpenAI ने अपने टूल ChatGpt-4o में जोड़ा है, इससे आप बहुत ही मजेदार Ghibli स्टूडियो की प्रसिद्ध Anime स्टाइल में इमेज बना सकते हैं | Ghibli Studio जापान की एक सुविख्यात (प्रसिद्ध) एनीमेशन स्टूडियो है जिसे, 1985 में हयाओ मियाजाकी, इसाओ ताकाहाटा और तोशियो सुजुकी के द्वारा बनाया गया था |

यह स्टूडियो अपने हाथ से बनाए गए खूबसूरत एनीमेशन, भावनात्मक कहानियों और जादुई दुनिया को दर्शाने के लिए जाना जाता है। यह फीचर अभी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और कई लाख उपयोगकर्ता इस फीचर के जरिये अपनी वास्तविक इमेज को Ghibli में कन्वर्ट कर रहे हैं |

Studio Ghibli की कुछ प्रसिद्ध फिल्मों में शामिल है:-

  • 🎬Spirited Away (2001): ऑस्कर जीतने वाली पहली जापानी फिल्म थी |
  • 🎬Princess Mononoke (1997): प्रकृति और इंसानों के बीच संघर्ष की फिल्म |
  • 🎬My Neighbor Totoro (1988): मासूम बच्चों के सपनों और जादुई दुनिया से जुडी फिल्म |
  • 🎬Howl’s Moving Castle (2004): जादुई महल और रहस्यमय प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म |
  • 🎬Kiki’s Delivery Service (1989): युवा चुड़ैल Kiki की कहानी |
  • 🎬The Wind Rises (2013): युवा इंजीनियर के असली जीवन की कहानी |

कैसे काम करता है Ghibli AI?

यह AI डीप लर्निंग और इमेज जेनेरशन मॉडल पर आधारित है इसके काम करने के तरीके इस प्रकार है:-

  • यूजर द्वारा लिखे गए टेक्स्ट Prompt को समझकर, जिसमें डिटेल में एक Prompt लिखना होता है, कि कैसी Ghibli स्टाइल में इमेज चाहिए |
  • उसके बाद फिर AI प्रोसेसिंग होती है जिसमें OpenAI के मॉडल टेक्स्ट को अच्छे से समझकर उसके एलिमेंट्स तैयार करते हैं |
  • फिर Ghibli स्टूडियो AI के आर्ट में मौजूद स्टाइल को ध्यान में रखकर फाइनल इमेज तैयार करता है |
  • फिर यूजर को कुछ ही सेकंड (या कभी कभी एक से दो मिनट का समय ले सकता है) में जेनेरेट करके दे देता है |

Ghibli AI सबसे पहले कहाँ से ट्रेंड हुआ?

OpenAI के ChatGpt-4o में इस इमेज जेनेरशन फीचर जो जोड़ने के बाद यह काफी वायरल हो गया, लोग X (ट्विटर) और इंस्टाग्राम में फिल्मों के मुख्य किरदारों को Ghibli स्टाइल में बनाकर पोस्ट कर रहे हैं | केवल फिल्म ही नहीं जानवरों, नेताओं, Sports खिलाडियों तक इमेज को Ghibli में Convert करके अपने X (ट्विटर) अकाउंट में तस्वीरें साझा कर रहे हैं |

यहां तक की X के मालिक एलन मस्क ने भी Ghibli Style इमेज को पोस्ट किया और OpenAI के संस्थापक Sam Altman ने अपने ट्विटर अकाउंट के प्रोफाइल को बदलकर Ghibli इमेज लगाई और कहा, “मैंने अपनी PFP बदल दी है, लेकिन शायद कोई और इससे बेहतर बना दे” |

Credit Image: X (@sama)

Credit Image: X (@elonmusk)

ChatGpt में Ghibli स्टाइल इमेज कैसे बनाएं?

Ghibli इमेज को बनाना बहुत ही आसान है किन्तु इससे पहले ये बता दूँ की ChatGpt के ChatGPT Plus या GPT-4o सब्सक्राइबर्स में इस फीचर को जोड़ा गया है और इसका उपयोग प्रीमियम यूजर्स ही कर सकते हैं, तो आइये इसका कैसे उपयोग करना है जानते हैं:-

Step 1 – सबसे पहले आपको OpenAI के ChatGPT-4o वर्जन में जाना है |

Step 2 – फिर आपको इमेज जेनेरशन फीचर को इनेबल करना है |

Step 3 – उसके बाद अपने इमेज अपलोड करें और Prompt डालें, उदहारण के लिए,”Convert This Image Into Ghibli Style”.

उसके कुछ ही सेकंड में आपके इमेज को Ghibli इमेज में बदल दिया जायेगा |

क्या Ghibli स्टाइल इमेज केवल ChatGpt में ही बना सकते हैं?

नहीं, ChatGpt के अलावा अन्य टूल्स भी हैं जहां से आप Ghibli स्टाइल इमेज क्रिएट कर सकते हैं, कुछ टूल्स में शामिल है:-

  1. Midjourney
  2. Leonardo.ai
  3. Runway ML
  4. Deep Dream Generator

इसके अलावा आप मुफ्त में बहुत भी आसानी से Grok AI के द्वारा Ghibli इमेज बना सकते हैं | आइये जानते हैं कैसे बनायें Grok AI से इमेज:-

  • आपको X अकाउंट पर जाना है, अगर आपका पहले से अकाउंट है तो बढ़िया है वरना आप पहले अकाउंट बना लें |
  • फिर Left Sidebar में आपको Grok दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
  • फिर वहां एक आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करना है और जो भी इमेज को आप कन्वर्ट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और एक क्लियर Prompt लिखें, फिर भेज दें |
  • उसके बाद Grok AI आपको तुरंत ही आपके द्वारा भेजे गए इमेज को 2 Ghibli स्टाइल में बदल देगा आपको जो पसंद हो उसे डाउनलोड कर सकते हैं |

निष्कर्ष!

Ghibli AI ने पुरे सॉइल मीडिया में धूम मचा दी है जहां दखो हर कोई Ghibli इमेज बनाकर पोस्ट कर रहे हैं और लोग काफी प्रसन्न भी है इस AI को लेकर | इससे बड़ा फायदा Graphic Designer, Animation Designer और Video Creator को होने वाला है | अब देखना ये है की भविष्य में यह फीचर किस प्रकार प्रभावित करेगी, आपको यह जानकारी कैसी लगी, क्या आपने भी अपने इमेज को Ghibli स्टाइल में बदला और कैसा रहा अनुभव हमें कमेंट में जरूर बताएं !

यह भी पढ़ें – Top AI Image Generator Tool In Hindi: [Ultimate Guide 2025]

Note – अधिक जानकारी के लिए( India Today )यहां पढ़ें |

1 thought on “ChatGPT के नए फीचर Ghibli AI ने मचाया पूरे इंटरनेट पर तहलका! जानें क्या है यह खास AI?”

Leave a Comment